Anshul Agarwal: आज के दिन खास

Thursday 29 November 2018

आज के दिन खास


1889 – बेंगलूरू के लालबाग़ गार्डन में ‘ग्‍लास हाउस’ की आधारशिला रखी गई।

1961 – दुनिया केक पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन भारत आये।
1998 – कर्नल कुरू बातासयाल के नेत़त्‍व में भारतीय सैन्‍य दस्‍ते ने लेबनान में संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतरिम सेना यूनीफिष में नार्वे के दस्‍ते का स्‍थन ग्रहण किया।
1999 – महाराष्‍ट्र के नारायण गॉंव में विश्‍व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्‍कोप खुला।
2008 – 60 घण्‍टे ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने मुम्‍बई को आतंकियों से मुक्‍त कराया।
1993 – जे.आर.डी. टाटा का निधन हुआ।

1991 – भारतीय क्रिकेट के महानतम बॉलर जवागल श्रीनाथ ने आज के दिन आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्‍‍ट केरियर कि शुरूआत की।



No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India