Anshul Agarwal: क्‍या है नया ?

Sunday 18 November 2018

क्‍या है नया ?


दोस्‍तो हम सब जानते है कि तेजी से बदलती दुनिया में हर रोज एक नई तकनीक आ रही है । कंपनियां यूजर्स को ध्‍यान में रख कर नये नये इनोवेशन्‍स कर रही है, तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही नये इनोवेशन्‍स की जो हमारी जिन्‍दगी में एक नया बदलाव लायेंगे :-

ZEBRONICS ESTEEM 6 IN 1

हमें हमेशा एक ऐसे डिवाइस की जरूरत होती है जो हमारे लिए एक साथ कई काम कर सके । आजकल कि इस आधुनिक दुनिया को देखते हुए हमे तो बहोत ज्‍यादा जरूरत होती है । तो अब जेब्रोलिक्‍स आपके लिए लाया है एक ऐसा डिवाइस जिससे आप स्‍पीकर की तरह गाने सुन सकते हो, अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हो, एफएम सुन सकते हो, कॉल कनेक्‍ट कर सकते है, और साथ ही जरूरत पडे तो टार्च की तरह उपयोग भी कर सकते हो । है ना किफायती एक डिवाइस और ढेर सारे काम । ये सारे काम हमे हर दिन मुसीबत में जरूरत के समय याद आता है एक डिवाइस । तो मै आपको कहुंगा ये बेस्‍ट है । आपको ये अलग अलग ऑनलाइल शॉपिंग साईट पर 900 से 2000 रूपये तक मिल जायेगा ।

Mi AIR PURIFIER 2 S

आजकल जिस तरह से वातावरण में प्रदुषण बढता जा रहा है । हमारे आसपास की हवा लगातार गन्‍दी होती जा रही है । जिससे सांस लेना भी हानिकारक हो गया है । इसी से बचने के लिए भारत में श्‍याओमी लेकर आया है एयर प्‍यूरीफायर्स की तीसरी पीढी खास टावर डिजाइन के साथ । यह प्‍यूरीफायर्स खराब क्‍वॉलिटी की हवा बेस से सोख लेता है और साफ हवा टॉप से रिलीज करता है । इसमें दिया गया एक डिजिटल डिस्‍पले जिसमें आप हवा की क्‍वालिटी, फिल्‍टर कैपेसिटी औ ह्यूमिडिटी लेवल्‍स देख सकते हो । साथ ही इसे अपने मोबाइल फोन से कन्‍ट्रोल भी आसानी किया जा सकता है । यह आपको मार्केट में 9000 की शुरूआती प्राइस में मिल जायेगा ।

Google Daydream View

अब तक हमने वीआर सेट्स देखे व सुने है । जो अब तक कार्डबोर्ड की डिजाइन में उपलब्‍ध हुये है । इनकी सफलता के बाद अब गूगल लेके आया है गूगल डेड्रीम व्‍यू । जो की एक मिड-रेंज हैडसेट है । इसमें रिमोट कंट्रोल की सहायता से आप अपनी सुविधानुसार व्‍यू सैट कर सकते है । और घर बैठे दुनिया के किसी भी हिस्‍से की लोकेशन की जानकारी ले सकते है, क्‍योकि इसमें आप इस्‍तेमाल कर सकते है गूगल की स्‍ट्रीट व्‍यू का । इसमें हाई-इफेक्टिव मोशन कंट्रोल भी मौजूद है जो आपकी इस आकर्षक दुनिया को और मजेदार बनाता है ।

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India