Anshul Agarwal: RSCIT Answer Key Internal Assessment 8

Thursday 15 November 2018

RSCIT Answer Key Internal Assessment 8

8-  राजस्‍थान में नागरिक सेंवाओं तक पहुँच
  1. बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए बीआरएसवाई ऋण राशि के तहत दिए जाने वाली व्‍याज दर क्‍या है - 4%
  2. ई-पीडीएस के संदर्भ में एमएसपी का पूरा रूप क्‍या है –
    मिनिमम सपोर्ट प्राइस
  3. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस का पूरा रूप क्‍या है –
    फेयर प्राइस शॉप
  4. ई-पीडीएस पोर्टल में कौन सी सुविधा उपलब्‍ध नही है –
    भामाशाहो की लिस्‍ट
  5. SSO सुविधा का मुख्‍य लाभ क्‍या है –
    उपरोक्‍त सभी
  6. भामाशाह योजना के संदर्भ में डीबीटी का पूरा रूप क्‍या है –
    डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर
  7. SSO का पूरा रूप क्‍या है –
    Single Sign on
  8. भामाशाह कार्ड हेतु पंजीकरण किस माध्‍यम से किया जा सकता है -
    Both Emitra & Website
  9. भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण चुकता करने की अवधि क्‍या है –
    5 वर्ष
  10. सामान्‍य बीमारी के तहत बीएसबीवाई के तहत बीमा राशि क्‍या है –
    30000
  11. राज्‍य सरकार को कौनसा विभाग ई-पीडीएस पोर्टल संचालित करता है -
    Food & Civil Supplies Department
  12. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ मे बीपीएल का पूरा रूप क्‍या है-
    बिलों पावर्टी लाइन
  13. इनमें से कौ से सुविधा SSO लॉग इन में उपलब्‍ध नही है - Mutual Fund Investment
  14. आाधार कार्ड संख्‍या में कितने अंक शामिल होते है –
    12
  15. SSO  के माध्‍यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकता है –
    डिजिटल गवर्नमेंट सेवा 

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India