Anshul Agarwal: 40 मेगापिक्‍सल 3 रियर कैमरा मोबाइल

Wednesday 21 November 2018

40 मेगापिक्‍सल 3 रियर कैमरा मोबाइल

हैलो दोस्‍तो,

जी हॉ सही पढ़ा आपने 40 मेगापिक्‍सल और 3 रियर कैमरा के साथ भारत का बाजार अब सजने को तैयार है । चीन की हुवावे 27 नवम्‍बर को भारत में अमेजन के साथ लेकर आ रहा है अपना नया मोबाइल फोन  Huawei Mate 20 Pro ।  हुवावे भारत में पहली बार अपनी मेट सीरीज पेश कर रही है ।


कम्‍पनी इसमें पहली बार इस्‍तेमाल किया है 7एनएम हाईसिलिकॉम किरिन 980 प्रोसेसर जो अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर में से एक जिससे आपको मिलेगी तेज स्‍पीड ।
फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह 15W फाल्ट वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।  जिसमें आप मोबाइल से मोबाइल, वायरलेस चार्जर के द्वारा चार्ज कर सकते हो ।



1440x3120 पिक्सल वाली 6.39 इंच की क्यूएचडी + डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:5 है। 
इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हुवावे मेट 20 प्रो ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर चलता है। 
अब बात करते है इसके कैमरे को लेकर । इसमें है 40 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा वाईड एंगल और f/1.8 अपर्चर के साथ । दुसरा कैमरा है 20 मेगापिक्‍सल का f/2.2 अपर्चर वाईड एंगल के साथ । और तीसरा कैमरा है 8 मेगापिक्‍सल का  f/2.4  अपर्चर टेलीफोटो के लेंस के साथ । इसके अलावा रियर कैमरे में एलईडी प्लस और एचडीआर सपॉर्ट करते है ।


और फ्रंट कि बात कि जाये तो यहां पर आपको 24 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा के साथ साथ आईआर कैमरा अलग से दिया गया है । इसके अलावा चार अलग अलग सेंसर उपलब्‍ध कराये गये है । 


अभी तक इसकी किमत का खुलासा कम्‍पनी ने नही किया है फिर भी इसकी संभावित कीमत बाजार 90,000 रूपये के आसपास लगाई जा रही है । जिसमें आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी उपलब्‍ध होगी । साथ ही यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी के साथ भी उपलब्‍ध रहेगा । स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 



No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India