Anshul Agarwal: आपके लिए नये मोबाइल

Tuesday 20 November 2018

आपके लिए नये मोबाइल


हैलो दोस्‍तो,

तकनीक के इस दौर में बाजार हर रोज हर एक कम्‍पनी अपना नया मोबाइल फोन लेकर आ रही है । ये बाजार में इतनी तेजी की साथ आ रहे है कि, ग्राहक एक मोबाइल खरीदकर घर पहॅुचता है तब तक तो कम्‍पनी अपना नया फोन लेकर बाजार में आ जाती है । तो आज हम भी आपके लिए लेकर आये है ऐसे कुछ नये व पुराने मोबाइल जो बाजार के सा‍थ आपकी जेब के लिए सही है ।



Realme U1

दोस्‍तो ओप्‍पो का सबब्रांड Realme ने यूजर को अब तक कम बजट में बेहतर टेक्‍नॉलोजी दी है । इसी कारण बहुत कम समय में यह ब्रांड लोगो की जुबान पर चढने लगा है । इस अब तक Realme1, Realme2, Realme2 Pro, Realme C1  जैसे मोबाइल लेकर ऑनलाइन धमाका मचाया है, और इसी क्रम को आगे बढाते हुए अब Realme लेकर आया है U1 । 28 नवम्‍बर को भारत में Realme का यह मोबाइल आपको Amazon पर मिल जायेगा । अभी तक इसकी कीमत को लेकर खुलासा नही किया गया है । लेकिन फिर भी यह 18000 से 20000 तक इसकी कीमत हो सकती है । इसमें यह आपको दे रहा है :-
  • मीडियटेक हेलियो P70 चिपसेट प्रोसेसर    
  • एंड्रॅाइड 9.0 Pie का लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम
  • 16 व 2 मेगापिक्‍सल का ड्यूल रियर कैमरा
  • ये आपको 4,6,8 जीबी रैम के साथ 32,64,128 जीबी मेमरी तीनो वर्जन में मिलेगा

 अभी तक इसकी बैटरी को लेकर कुछ कहा नही गया है ।

Samsung A9



अब हम बात करते है प्रोडेक्‍ट सैमसंग की । जैसा की सैमसंग भारत में पहले से एक पहुचा हुआ ब्रांड है । लेकिन लगातार शिकायत के बाद इसने गैलक्‍सी में कुछ नया करके दिखाया है । इसी क्रम मे उसने Samsung A7 बाजार में लेके आया और उसको बाजार में एक बार फिर पैर जमाने का मौका मिला । लेकिन सैमसंग अब आप सबके लिए लेकर आ रही है एक ऐसा मोबाइल जो आपके फोटो क्लिक को एक नया मोड दे सकता है, ये है Samsung A9 । जी, हॉ Samsung A9 कम्‍पनी इसमें आपको एक नही, दो नही, तीन नही, चार-चार कैमरा लैंस प्रदान कर रही है । सैमसंग का यह प्रोडेक्‍ट तकनीकी कि दुनिया में दुसरे मोबाइल पर भारी नजर आ रहा है । इसमे आपके लिए है :-
  • स्‍नेपड्रेगन 660 का प्रोसेसर
  • 6 और 8 जीबी रेम के साथ 128 जीबी मेमोरी ।
  • फ्रन्‍ट में 24 मेगापिक्‍सल केमरा, और रियर में है 4 कैमरा
  • ·         अल्‍ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्‍सल, एफ 2.4, 120 डिग्री के साथ
  • ·         टेलीफोटो कैमरा 10 मेगापिक्‍सल, एफ2.4, 2x ऑप्टिकल जूम
  • ·         मैन कैमरा 24 मेगापिक्‍सल, एफ 1.7
  • ·         डेप्‍थ कैमरा 5 मेगापिक्‍सल, एफ 2.2, लाइव फोकस के साथ

इसके लिए आपको 36000 से लेकर 40000 तक चुकाने पड सकते है । 


Honor 8X


भारतीय बाजार हमेशा नई कम्‍पनी के साथ काम करने लिए तैयार रहता है । इसी के क्रम में भारत को मिली मोबाइल सेक्‍टर में Honor । जिसने पिछले कुछ महीनो में भारतीय बाजार में एक से एक खुबसूरत मोबाइल फोन उतारे वो भी भारतीयों के बजट को देखते हुए । जिससे उसने भारतीय बाजार में दुसरी कम्‍पनीयों के लिए स्‍पर्था को बढावा दिया । इसी क्रम में Honor लेकर आया है 8X । दिखने में जितना आकर्षक ये मोबाइल है उतना ही हमारी पॉकिट पर हलका है । तकनीक के मामले में भी यह हमारे लिए एक सही पसंद हो सकती है । इसमें हमे मिलता है :-
  • 2.2GHz Kirin 710 octa core processor
  • 20MP+2MP AI dual rear camera | 16MP front facing camera
  • 16.51 centimeters (6.5-inch) display with 2340 x 1080 pixels resolution
  • 4GB RAM | 64GB storage expandable up to 400GB |
  • Dual SIM (nano+nano) with dual standby (4G+4G)
  • Android v8.1 + EMUI8.2 Oreo operating system
  • 3750mAh lithium-polymer battery

और इसके लिए आपको देने होगे मात्र 14999 रूपये । 

Redmi Note 6 Pro Rises

भारतीय बाजार में श्‍योमी मी नोट ने पहले भी धमाका मचाया है, क्‍योंकि शायद कम्‍पनी जानती है कि हमे किस दाम में क्‍या चाहिए । इसी के चलते अब 23 नवम्‍बर को लेकर आ रही है Note 6 Pro । और कम्‍पनी ने इसे लेकर बाजार में अपना सस्‍पेंस बनाकर रखा हुआ है, वो है इसकी किमत को लेकर । Redmi Note 6 Pro आपको मिल जायेगा Flipkart पे, जहां इसकी सेल शुरू होगी 23 नवम्‍बर को । इसमें कंपनी दे रही है :-
  • 14nm octa-core Qualcomm Snapdragon 636 SoC Processer paired with an Adreno 509 GPU.
  • 4,000mAh battery
  • 4GB of RAM and another with 6GB of RAM
  • 64GB storage with 256GB expandable storage support
  • 12MP+5MP rear camera, 20MP+2MP front camera
  •  Android 8.1 Oreo


Nokia 8 Sirocco

नोकिया नाम तो सुना होगा । एक जमाने का मशहुर ब्रांड नोकिया जो आज स्‍मार्टफोन के बाजार में अपनी पकड बनाने के लिए तरस रहा है । नोकिया ने अभी तक बाजार के सुर से सुर मिलाकर कोई कदम नही मिला पाया है, जिसकी वजह से उसे बाजार में अपने प्रोडेक्‍ट के लिए संघर्ष करना पड रहा है । लेकिन अभी कुछ समय से नोकिया ने भी समय के सा‍थ कदम मिलाकर कुछ नया करने का प्रयास किया है । उसने बाजार में उतारा है  Nokia 8 Sirocco । तो देखते है इसमें हमें क्‍या क्‍या मिल रहा है :-
  • 12MP/13MP Dual Rear Camera with ZEISS optics 2X optional zoom
  • Qualcomm Snapdragon 835 Processor
  • 12MP + 13MP | 5MP Front Camera
  • 6 GB RAM | 128 GB ROM |
  • 13.97 cm (5.5 inch) Quad HD Display
  • 3260 mAh Battery

यह आपको अमेजन पे मिल जायेगा मात्र 34900 रूपये में

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India