Anshul Agarwal: December 2018

Tuesday 25 December 2018

कैसे कह दूं




कैसे कह दूं वो बाते जो उसे कहनी है.....
वो कहनी नही आती,
मुझे उससे मोहब्‍बत है, ये कहना है......
पर उससे ये बात कहनी नही आती।।

बड़ी मासूम है मुस्‍कान उसकी,
बातें बड़ी अल्‍हड़ भरी,
मदहोश सी नजरें है, ये सारी बातें है.....
उसे बताने के लिये,
पर ये सारी बातें उसे बतानी नही आती।।

मुझे उससे मोहब्‍बत है, ये कहना है....
पर उससे ये बात कहनी नही आती।।

वो उसकी नाराजगी भरा अंदाज,
वो लड़ना बात-बात पे,
वो हर बात मनाने के तरीके हजार अपनाना,
हमें है पसंद ये बातें.....
पर ये सारी पसंद उनकी....
हमें उन्‍हे बतानी नही आती,

मुझे उससे मोहब्‍बत है, ये कहना है......

पर उससे ये बात कहनी नही आती।।


Thursday 20 December 2018

क्‍यूं?


उसके दूर जाने पर उसकी, बात क्‍यूं,
रात में उसके ना होने का, अहसास क्‍यूं,
देर तलक धूप में रहने पर उसके आंचल की, चाह क्‍यूं,
उसकी बेवफाई पर भी उससे इतना, प्‍यार क्‍यूं,

बहार में भी पतझड़ सा, अहसास क्‍यूं,
बहते पानी में भी आंसूआं सा, स्‍वाद क्‍यूं,
अब हर गीत में उसकी, याद क्‍यूं,
भरी महफिल में अपनों के संग, अकेलेपन की, बात क्‍यूं,

हर दुआओं में उसका, जिक्र क्‍यूं,
हर बार उसकी इतनी, फिक्र क्‍यूं,
सिनेमाहॉल में बगल की सीट पर उसका, साथ क्‍यूं,
हर एक लव स्‍टोरी में उसका, किरदार क्‍यूं,

अब अपनों के साथ चहरे पर झूठी, मुस्‍कान क्‍यूं,
अकेले बाइक पे किसी मोड़ पर उसकी, याद क्‍यूं,
अपने जन्‍मदिन पे उसके मुबारकबाद कि, दरकार क्‍यूं,
हर त्‍यौहार पे उसके लिए अब, उपहार क्‍यूं,

उसकी बेवफाई पर उससे इतना, प्‍यार क्‍यूं,
आज उसके बिना मै अकेला और वक्‍त बेकार क्‍यूं?

Follw me on Twitter
https://twitter.com/agarwalanshul19
Join Page on Facebook
https://fb.me/Silentwordanshulagarwal19

Thursday 6 December 2018

दिल की कश्‍ती


खफा है, नाराज है, उन्‍हे शिकायत है बहोत हमसे,
पर उन तुफानों का क्‍या,
जिन्‍हे मैने दिल में दबाया है,

हर वो यादों कि कश्‍ती,
जो उन्‍होने उतारी थी दिल के समन्‍दर में,
वो अब रातों में उन लहरों से,
लडती है, झगडती है और,
वो डूब जाना चाहती है,
ताकि सूंकू मिल सके कल रात से,
पर हर बार यादों कि पतवार निकाल लाती है,
और फिर,
उन तुफानों को दबाता है दिल,
और उतारता है कश्‍ती फिर लहरों में,

खफा है, नाराज है, उन्‍हे शिकायत है बहोत हमसे,
पर उन तुफानों का क्‍या,
जिन्‍हे मैने दिल में दबाया है,

Wednesday 5 December 2018

बैंक करने जा रहा है बदलाव



भारत की सबसे बड़ी बैंक सेवा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया आने वाले समय में अपने नियमों में कुछ जरूरी बदलाव करने जा रहा है। जिससे ग्राहको को फायदा और परेशानी दोनों उठानी पड सकती है।




स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए गुड न्‍युज ये है कि, अब एसबीआई ग्राहक अब एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते है। हालांकि इसके लिए उन्‍हें कुछ शर्ते पूरी करनी होगी। जानकारों की माने तो ये सेवा उन्‍ही ग्राहको को दी जावेंगी, जो अपने खाते में मंथली एवरेज बैलेंस एक लाख रूपये रखेंगे, अब ये तो आप ग्राहकों के साथ मजाक हो गया। अभी एसबीआई ग्राहकों को मेट्रो सिटी में 8 व अन्‍य शहरों में 10 ट्रांजैक्‍शन की सुविधा फ्री उपलब्‍ध करवा रही है।



वहीं 12 दिसंबर से एसबीआई अपनी एक और सर्विस बंद करने जा रहा है। जिससे ग्राहको को लेनदेन में परेशानी हो सकती है। 12 दिसंबर से बैंक नॉन सीटीएस चेक स्‍वीकार नही करेंगा। रिजर्व बैंक के निर्देश को मानते हुए बैंक अगले साल यानि 1 जनवरी 2019 से नॉन-सीटीएस चेक क्लियार नही करेगे। बैंक ने इसके लिए 12 दिसंबर डेडलाइन तय की है। जिसका मतलब, 12 दिसंबर से ही नॉन-सीटीएस चेक स्‍वीकार नही किए जाएंगे। हालांकि बैंक ने पहले ही अपने ग्राहको को नई चेक प्रणाली के चेक उपलब्‍ध करवा दियें है।

Saturday 1 December 2018

फेसबुक पर आएगा नया फीचर


2004 फरवरी में दुनिया के अन्‍दर एक नया सोशल मिडिया आया जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया, वो था फेसबुक। आज की सोशल लाइफ में फेसबुक नया आयाम बन चुका है। लेकिन लगातार आरोपो को झेल रहा फेसबुक अब जल्‍द ही नया फीचर लाने वाला है।





फेसबुक अपने प्‍लैटफॉर्म पर उत्‍पीड़न जैसी समस्‍याओं से निपटने के लिए एक फ़ीचर टेस्‍ट कर रही है। इसके जरिए यूजर्स को फेसबुक कुछ चुनिंदा शब्‍द, फ्रेज या इमोजी वाले कमेंट को ब्‍लॉक करने कि सुविधा प्रदान करेगी, जिससे की ऐसे कमेंट उनके टाइमलाइन पर दिखाई नही देंगे।



इसके तहत यूजर्स यह भी निर्धारित कर सकेंगे कि उन्‍हें कौन-कौन से शब्‍द, फ्रेज या इमोजी अनुचित लगते है। यह सुविधा दुनियाभर की महिलाओं के लिए फेसबुक का एक नया तोफा साबित होने वाला है, जो उन्‍हे नये साल में फेसबुक कि ओर से दिया जाये।

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India