Anshul Agarwal: 2018

Tuesday 25 December 2018

कैसे कह दूं




कैसे कह दूं वो बाते जो उसे कहनी है.....
वो कहनी नही आती,
मुझे उससे मोहब्‍बत है, ये कहना है......
पर उससे ये बात कहनी नही आती।।

बड़ी मासूम है मुस्‍कान उसकी,
बातें बड़ी अल्‍हड़ भरी,
मदहोश सी नजरें है, ये सारी बातें है.....
उसे बताने के लिये,
पर ये सारी बातें उसे बतानी नही आती।।

मुझे उससे मोहब्‍बत है, ये कहना है....
पर उससे ये बात कहनी नही आती।।

वो उसकी नाराजगी भरा अंदाज,
वो लड़ना बात-बात पे,
वो हर बात मनाने के तरीके हजार अपनाना,
हमें है पसंद ये बातें.....
पर ये सारी पसंद उनकी....
हमें उन्‍हे बतानी नही आती,

मुझे उससे मोहब्‍बत है, ये कहना है......

पर उससे ये बात कहनी नही आती।।


Thursday 20 December 2018

क्‍यूं?


उसके दूर जाने पर उसकी, बात क्‍यूं,
रात में उसके ना होने का, अहसास क्‍यूं,
देर तलक धूप में रहने पर उसके आंचल की, चाह क्‍यूं,
उसकी बेवफाई पर भी उससे इतना, प्‍यार क्‍यूं,

बहार में भी पतझड़ सा, अहसास क्‍यूं,
बहते पानी में भी आंसूआं सा, स्‍वाद क्‍यूं,
अब हर गीत में उसकी, याद क्‍यूं,
भरी महफिल में अपनों के संग, अकेलेपन की, बात क्‍यूं,

हर दुआओं में उसका, जिक्र क्‍यूं,
हर बार उसकी इतनी, फिक्र क्‍यूं,
सिनेमाहॉल में बगल की सीट पर उसका, साथ क्‍यूं,
हर एक लव स्‍टोरी में उसका, किरदार क्‍यूं,

अब अपनों के साथ चहरे पर झूठी, मुस्‍कान क्‍यूं,
अकेले बाइक पे किसी मोड़ पर उसकी, याद क्‍यूं,
अपने जन्‍मदिन पे उसके मुबारकबाद कि, दरकार क्‍यूं,
हर त्‍यौहार पे उसके लिए अब, उपहार क्‍यूं,

उसकी बेवफाई पर उससे इतना, प्‍यार क्‍यूं,
आज उसके बिना मै अकेला और वक्‍त बेकार क्‍यूं?

Follw me on Twitter
https://twitter.com/agarwalanshul19
Join Page on Facebook
https://fb.me/Silentwordanshulagarwal19

Thursday 6 December 2018

दिल की कश्‍ती


खफा है, नाराज है, उन्‍हे शिकायत है बहोत हमसे,
पर उन तुफानों का क्‍या,
जिन्‍हे मैने दिल में दबाया है,

हर वो यादों कि कश्‍ती,
जो उन्‍होने उतारी थी दिल के समन्‍दर में,
वो अब रातों में उन लहरों से,
लडती है, झगडती है और,
वो डूब जाना चाहती है,
ताकि सूंकू मिल सके कल रात से,
पर हर बार यादों कि पतवार निकाल लाती है,
और फिर,
उन तुफानों को दबाता है दिल,
और उतारता है कश्‍ती फिर लहरों में,

खफा है, नाराज है, उन्‍हे शिकायत है बहोत हमसे,
पर उन तुफानों का क्‍या,
जिन्‍हे मैने दिल में दबाया है,

Wednesday 5 December 2018

बैंक करने जा रहा है बदलाव



भारत की सबसे बड़ी बैंक सेवा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया आने वाले समय में अपने नियमों में कुछ जरूरी बदलाव करने जा रहा है। जिससे ग्राहको को फायदा और परेशानी दोनों उठानी पड सकती है।




स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए गुड न्‍युज ये है कि, अब एसबीआई ग्राहक अब एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते है। हालांकि इसके लिए उन्‍हें कुछ शर्ते पूरी करनी होगी। जानकारों की माने तो ये सेवा उन्‍ही ग्राहको को दी जावेंगी, जो अपने खाते में मंथली एवरेज बैलेंस एक लाख रूपये रखेंगे, अब ये तो आप ग्राहकों के साथ मजाक हो गया। अभी एसबीआई ग्राहकों को मेट्रो सिटी में 8 व अन्‍य शहरों में 10 ट्रांजैक्‍शन की सुविधा फ्री उपलब्‍ध करवा रही है।



वहीं 12 दिसंबर से एसबीआई अपनी एक और सर्विस बंद करने जा रहा है। जिससे ग्राहको को लेनदेन में परेशानी हो सकती है। 12 दिसंबर से बैंक नॉन सीटीएस चेक स्‍वीकार नही करेंगा। रिजर्व बैंक के निर्देश को मानते हुए बैंक अगले साल यानि 1 जनवरी 2019 से नॉन-सीटीएस चेक क्लियार नही करेगे। बैंक ने इसके लिए 12 दिसंबर डेडलाइन तय की है। जिसका मतलब, 12 दिसंबर से ही नॉन-सीटीएस चेक स्‍वीकार नही किए जाएंगे। हालांकि बैंक ने पहले ही अपने ग्राहको को नई चेक प्रणाली के चेक उपलब्‍ध करवा दियें है।

Saturday 1 December 2018

फेसबुक पर आएगा नया फीचर


2004 फरवरी में दुनिया के अन्‍दर एक नया सोशल मिडिया आया जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया, वो था फेसबुक। आज की सोशल लाइफ में फेसबुक नया आयाम बन चुका है। लेकिन लगातार आरोपो को झेल रहा फेसबुक अब जल्‍द ही नया फीचर लाने वाला है।





फेसबुक अपने प्‍लैटफॉर्म पर उत्‍पीड़न जैसी समस्‍याओं से निपटने के लिए एक फ़ीचर टेस्‍ट कर रही है। इसके जरिए यूजर्स को फेसबुक कुछ चुनिंदा शब्‍द, फ्रेज या इमोजी वाले कमेंट को ब्‍लॉक करने कि सुविधा प्रदान करेगी, जिससे की ऐसे कमेंट उनके टाइमलाइन पर दिखाई नही देंगे।



इसके तहत यूजर्स यह भी निर्धारित कर सकेंगे कि उन्‍हें कौन-कौन से शब्‍द, फ्रेज या इमोजी अनुचित लगते है। यह सुविधा दुनियाभर की महिलाओं के लिए फेसबुक का एक नया तोफा साबित होने वाला है, जो उन्‍हे नये साल में फेसबुक कि ओर से दिया जाये।

Thursday 29 November 2018

आज के दिन खास


1889 – बेंगलूरू के लालबाग़ गार्डन में ‘ग्‍लास हाउस’ की आधारशिला रखी गई।

1961 – दुनिया केक पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन भारत आये।
1998 – कर्नल कुरू बातासयाल के नेत़त्‍व में भारतीय सैन्‍य दस्‍ते ने लेबनान में संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतरिम सेना यूनीफिष में नार्वे के दस्‍ते का स्‍थन ग्रहण किया।
1999 – महाराष्‍ट्र के नारायण गॉंव में विश्‍व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्‍कोप खुला।
2008 – 60 घण्‍टे ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने मुम्‍बई को आतंकियों से मुक्‍त कराया।
1993 – जे.आर.डी. टाटा का निधन हुआ।

1991 – भारतीय क्रिकेट के महानतम बॉलर जवागल श्रीनाथ ने आज के दिन आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्‍‍ट केरियर कि शुरूआत की।



Wednesday 28 November 2018

याद आते हो तुम


शायद मुझमें अभी भी याद बाकी है तेरी,
या तुझे भुलाने की कोशिश में, ओर याद आते हो तुम ।।

कि अब जब गुजरता हूँ उन रहों से,
जहॉ कभी तुम्‍हारे हाथें कि हथेली कि पकड़ मजबुत करके ले चलती थी मुझे,
उन राहों से तेरी याद भुलाने कि कोशिश में, और याद आते हो तुम,

कि अब जब सर्द रातों में कभी दोस्‍तों के साथ, खुले आसमान में, घण्‍टों बतलातें है,
तब तुम्‍हारे संग सर्द रातों में घण्‍टों छत पर कि गई बातों को,
भुलाने कि कोशिश में, और याद आते हो तुम ।।

कि अब जब बरसात कि ऋतु आने को है, और बरसात में फिर भीगने का मन है।
तो बरसात कि उन गिरती बूंदो में, तुम्‍हारा मुझसे सर्द के मारे लिपटना,
उस गर्म बरसात को भुलाने कि कोशिश में, और याद आते हो तुम।।


अंशुल अग्रवाल

आज के दिन खास

28 नवम्‍बर


1890 – महात्‍मा ज्‍योतिराव गाविंदराव फुले का निधन हुआ। इन्‍होने महाराष्‍ट्र में सत्‍य शोधक समाज नामक संस्‍था का गठन किया। एक भारतीय विचारक, समाजसेवी, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता के रूप में लोगो में जाने जाते है।


1997 – सात माह की भारतीय सरकार के प्रधानमंत्री आई.के. गुजराल ने इस्‍तीफा दिया।

1962 – बंगाल के प्रसिद्ध गायक के.सी.डे का निधन हुआ।


1996 – एयरबस ए-300 को कमांड करने वाली पहली महिला बनी कैप्‍टन इन्‍द्राणी।

Tuesday 27 November 2018

2019 और कार बाजार-1


दोस्‍तो हम सब 2019 के स्‍वागत के लिए तैयार खड़े है। नये साल में नये सपनो के साथ हम हमारा कल तैयार करने में जुटै है। इन्‍ही सपनों को पंख देने के लिए भारत का कार बाजार भी सजने को तैयार है। नये वर्ष के शुरूआती 4 महिनों में भारतीय बाजार को का कम्‍पनीयां कई नये गिफ्ट देने के लिए तैयार है। आज है इसी पर नजर डालते है :-


Maruti 

सबसे पहले हम बात करते है, सबसे जाने माने ब्रांड मारूती सुजुकी की। जैसा की साल के अंत में मारूती ने अपनी पुरानी कार Ertiga को नये लुक के साथ पेश किया है। इसी के क्रम में कम्‍पनी अपने सबसे बडे ब्रांड और मध्‍यम वर्ग की पसंद WagonR को नये रूप में लाने को तैयार है। यदि मार्केट की बात कि जाये तो भारतीय मार्केट में लोगो ने अब तक WagonR को काफी पसंद किया है, शायद इसलिए कपंनी इस नये दौर में अपने इस पुराने साथी पर वापस से दाव खेलने को तैयार है।


Mahindra

अब बात करते है, भारत का अपना सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कपंनी महिंद्रा की। महिंद्रा
भी नये साल 2019 में अपनी नई कारे के साथ बाजार में उतरने को तैयार है। अब 
तक की खबरों के अनुसार महिंद्रा भी अपने पुराने मॉडल KUV100 को नये रूप में 
वापस से मार्केट में लेकर आने वाला है। अब की बार महिंद्रा अपने इस नये मॉडल 
eKUV100 को first all-electric micro SUV के रूप में उतारने वाला है। यह नया मॉडल अप्रेल तक बाजार में आने की उम्‍मीद की जा रही है।

Tata
टाटा साल 2019 में सबसे ज्‍यादा धमाके के मुड में नजर आ रहा है। इस 

नये दौर में टाटा अपनी नई पेशकश से सारे भारतीय बाजार में हलचल 

मचाने की तैयारी में है। टाटा अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्‍यान में रखते हुए 

इस नये साल में पुरानी गलती दोहराने के मूड में नही है। इसलिए कपंनी 

इस बार Tata Harrier, Tata Tigor EV, Tata Tiago EV जैसे नामी ब्रांड के साथ 

बाजार में दस्‍तक देने की तैयारी में है। 



New Market


Mahindra Alturas G4


कार लवर्स के लिए खुशखबरी है। महिंद्र ऑटोमोटिव ने अपनी पहली फुल साइज प्रिमियम एसयूवी Mahindra Alturas G4 को भारत में लांच कर दिया है। इस कार का बेस मॉडल 26.95 लाख का है, जबकि टॉप मॉडल 29.95 लाख रूपये का। महिंद्र की अबतक की सबसे महंगी इस एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन है, जो 178 बीएचपी का पावर, 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Mahindra Alturas G4 पेट्रोल वेरिएंट और मैन्‍युअल गियरबॉक्‍स में उपलबध नही है।

Maruti Ertiga (New)


मारूती सुजुकी ने अपनी पुरानी Ertiga को नये वेरिएंट और नये लुक के साथ बाजार में लेकर आई है। मारूती Ertiga 2018 का नया मॉडल नवम्‍बर में लेकर आई है। इस कार का बेस मॉडल 7.44 लाख का है, जबकि टॉप मॉडल 10.90 लाख का है। यह डिजल तथा पेट्रोल दोनो इंधन में मैन्‍युअल गियरबॉक्‍स में उपलब्‍ध है। इस में 1.3 लीटर डीजल इंजन है, 88.5 बीएचपी का पावर के साथ उपलब्‍ध है।



आज के दिन खास


आईना – 27 नवंबर



1001 – सुल्‍तान मोहम्‍द गजनी ने हिंदू राजा जयपाल को पेशावर युद्ध में हराकर अफगानिस्‍तान और पंजाब को जीता। यह भारत में पहली बड़ी मुस्लिम विजय थी।

1778 – गुब्‍बारे की मदद से जोसेफ लिन 2286 मीटर की ऊंचाई तय की।

1795 – पहले बांग्‍ला नाटक का मंचन किया गया।

1870दत्‍तात्रेय बलवंत परसनीस, प्रसीद्ध इतिहासकार का जन्‍म महाराष्‍ट्र के सतारा में हुआ।

1881काशी प्रसाद जायसवाल भारत के प्रसीद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्‍व के अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त विद्वान का जन्‍म यूपी के मिर्जापुर में हुआ।
1888लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष और प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी गणेश वासुदेव का जन्‍म बडौदा में हुआ।

1907प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्‍चन का जन्‍म इलाहाबाद, यूपी में हुआ। इनकी प्रसिद्ध कविता मधुशाला आज भी लोगो के बीच में मशहुर है।



1978भारत की प्रख्‍यात समाज सुधारक लक्ष्‍मीबाई केलकर का निधन हुआ। इन्‍होने राष्‍ट्रीय सेविका समितिसंगठन की स्‍थापना की।



2008 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्‍वनाथ प्रताप सिंह का निधन हुआ। 

Monday 26 November 2018

आज के दिन खास

26 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


आज के दिन को भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही आज विश्‍व पर्यावरण दिवस भी है।

  • 1885 - पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर ली गयी।
  • 1949 - आजाद भारत के संविधान पर संविधान सभा के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किया।
  • 1926 - भारत के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद यशपाल का जन्‍म झांग( पंजाब, पाकिस्‍तान) में हुआ। इन्‍हे अपने योगदान के लिए पद्म भूषण तथा वर्ष 2013 में पद्म विभूषण से सम्‍मा‍नित किया गया। 

  • 1960 - भारत में पहली बार कानपुर एवं लखनऊ के बीच एसटीडी सेवा शुरु हुई।




  • 1989 - नवें आम चुनाव में पहली बार गठबंधन की सरकार बनी और वी.पी.सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया। 
  • 2008 - भारत के मुंबई नगर में आत्‍मघाती आतंकवादी हमला हुआ। आतंकवादियों ने ताज होटल में घुसकर अनेक अतिथियों को बंधक बना लिया। इसे भारतीय सेना ने तीन दिनों की कार्यवाई के पश्‍चात मुक्‍त करा लिया। जिसमें 164 लोग मारे गये, और 250 से अधिक घायल हो गये। इस हमले में हेमंत करकरे और विजय सालस्‍कर जैसे जांबाज शहीद हो गये।




  • 2012 - अरविंद केजरीवाल ने एक नये राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी का गठन किया, अोर दिल्‍ली में सरकार बनाई।

Sunday 25 November 2018

प्रवेश परीक्षा आवेदन



इग्‍नू एडमिशन – 2019


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्‍नू) ने अपने जनवरी 2019-20 के सत्र के लिए प्रवेश आवेदन शुरू कर दिये है। सभी कोर्सेज की आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर लॉगइन करे। रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरे और आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करें। एक बार रिव्‍यू विकल्‍प में अपना फॉर्म जरूर चैक करे और प्रिंट लेकर रख ले।

आवेदन से पूर्व कोर्स की सम्‍पूर्ण जानकारी जरूर ले ताकि फॉर्म भरते समय किसी तरह की दिक्‍कत ना हो।

इसके लिए भारतीय ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

संस्‍था कि ओर से स्‍टडी मैटेरियल ऑनलाइन उपलब्‍ध कराया जावेगा।

भारतीय सेना में बीएसस नर्सिंग प्रवेश


भारतीय सेना में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – 2019 में 160 सीटों के लिए आवेदन कर सकते है। एडमिशन आर्म्‍ड फोर्सेस मेडिकल कॉलजों में होंगे। यह कोर्स चार वर्ष का होगा। कोर्स को पूरा करने के बाद सफल उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना में परमानेंट/शॉर्ट सर्विस कमीशन के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। आवेदक 30 नवम्‍बर तक आवेदन कर सकता है।

योग्‍यता

उम्‍मीदवार 12वीं अंतर्गत और फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषय के साथ पास हो। परीक्षा प्रथम प्रयास में पास होनी अनिवार्य है और 50 प्रतिशत अंको के साथ। अंतिम वर्ष के अभ्‍यार्थी आवेदन कर सकते है।

प्रवेश पाने के लिए आवेदक joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है।

प्रवेश परीक्ष 2019 में केवल महिलाएं ही हिस्‍सा ले सकती है। उम्‍मीदवारों को लिखित और इंटरव्‍यू परीक्षा से गुजरना होगा।


अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्‍स में अवश्‍य देवें, और आगे भी जानकारी के लिए फॉलोवर बटन पर क्लिक करे

आज के दिन खास


अपने सुझाव व राय कमेंट बाक्‍स में अवश्‍य लिखे। और फाेलोअर बटन दबाये 


25 नवंबर को राष्‍ट्रीय एकता दिवस (सप्‍ताह) तथा विश्‍व शा‍काहारी दिवस के रूप में मनाया जाता है।


  • 1866 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन। इलाहाबाद की अदालत उत्तर प्रदेश क्षेत्र के लिए स्थापित की गई थी, यह 1866 और 1868 के बीच पांच न्यायाधीशों के साथ आगरा में बैठी थी। इसमें लखनऊ में भी एक खंड है।

  • 1879- श्री थानवर्ड्स लिलाराम वासवानी, संत कवि के प्रोफेसर, महान वक्ता और प्रभावशाली लेखक, हैदराबाद, सिंध (अब पाकिस्तान में) में पैदा हुए थे। वह मीरा आंदोलन के संस्थापक थे।

  • 1890- राधेश्याम, मशहूर मंच, फिल्म अभिनेता और निर्देशक का जन्म हुआ था।
  • 1898 - देवकी बोस- मशहूर फ़िल्म निर्देशक और संगीत में ध्वनि के जानकार का जन्‍म वर्धमान जिला, पश्च्मि बंगाल में हुआ।  इन्‍होन भातीय सिनेमा में अपना महन्‍वपूर्ण योगदान दिया।

  • 1948 - भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई। जिसका वर्तमान मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में स्थित है। यह स्‍वैच्छिक आधार पर स्‍कूल और कॉलेज के छोत्रों के लिए खोला गया है। यह संगठन देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्‍त नागरिकों को तैयार करने में लगी हुई है।

  • 1949 - स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किये तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया।
  • 1956 - लाल बहादुर शास्त्री, रेल मंत्री, कार्यालय या रेलवे मंत्रालय से इस्तीफा दे रहे हैं, अययान रेल आपदा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस प्रकार राजनेताओं के लिए एक दुर्लभ उदाहरण स्थापित करते हैं।
  • 1982 – झूलन गोस्वामी- भारत की इस प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर का जन्‍म नादिया, पश्ख्मि बंगाल में हुआ। ये भारतीय महिला क्रिकेट में एक हरुनमौला ऑल राउंडर कें रूप में मौजद है।
 

  • 1984 –यशवंतराव बी चव्‍हाण, महाराष्‍ट्र के प्रथम मुख्‍यमंत्री और पूर्व उप प्रधानमंत्री का निधन हुआ।
  • 1987 – भारतीय क्रिकेट टीम वेस्‍ट इंडीज के‍ खिलाफ 75 रन पर ऑल आउट हो गई, इसमें टूक ने 24 रन देकर 5 विकेट लिये थे।
  • 1987 - मेजर रामास्वामी परमेस्वरन - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक
  • 1995 – भारत के चार राज्‍य गुजरात, गोवा, महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेशन ने पश्चिमी क्षेत्रीय सहयोग के लिए व्‍यापार ख्‍ण्‍ड का प्रस्‍ताव दिया था ।
  • 1997 – भारतीय इलेक्‍शन कमीशन ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (तिवारी) को राष्‍ट्रीय दलो के रूप में मान्‍यता दी ।
  • 1999 – डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम को भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहाकार के रूप में नियुक्‍त किया गया



 
  • 1999 – गांधीवादी और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आमते को गांधी शांति पुरस्‍कार के लिए चुना गया।

  • 2014 - सितारा देवी - भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना।

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India