Anshul Agarwal: September 2018

Tuesday 4 September 2018

कहां है ?

आजादी और स्‍वदेशी का नाता कहां है;


गांधी कि सूती अब देश में कहां है
पिछले 70 सालो से हर काम को नाम दिया जिसका..
हमें बतादो उनके उसूलो का भारत कहां है
Image result for india freedomआजादी और स्‍वदेशी का नाता कहां है....
70 सालों में भी हम स्‍वच्‍छ होने को तरस रहे
70 सालो में भी हम सिर्फ सरकारों पर बरस रहे
आजादी से पहले कुछ दिवानो ने अलख जगाई थी
जातिवाद से देश बडा है ये बाते बतलाई थी
लेकिन आजादी के 70 सालो में हम हार गये
देश से बडा जातिवाद है आजादी में बतला गये
वो जातिवाद से मुक्‍त हो भारत उनका सपना आज कहां है
हमें बतादो, आजादी और स्‍वदेशी का नाता कहां है

@AnshulAgarwal1989

Saturday 1 September 2018

माना कि, जिन्‍दगी

माना कि, जिन्‍दगी में खुद के लिए जिन्‍दा नही हूं मै,
तो क्‍या हुआ, अपनो के लिए जि तो रहा हूं मै....
अब सब्र भी कर मोहब्‍बत, क्‍योकि खुद के लिए मोहब्‍बत नही मुझमें,
तो क्‍या हुआ, अपनो की आखो में मौजूद मोहब्‍बत के लिए जि तो रहा हूं मै...
शुक्रिया तेरा कि तुने मुझे मोहब्‍बत करना सिखाया,
रूठो को मनाना सिखाया, और टूटे दिल के साथ जीना सीखाया,
अब ये रूठना मनाना, दिल का टूटना ना सही मुझमें,
तो क्‍या हुआ, अपनो को टुटने से बचाने के लिए जि तो रहा हूं मै...
माना कि, जिन्‍दगी में खुद के लिए जिन्‍दा नही हूं मै,
तो क्‍या हुआ, अपनो के लिए जि तो रहा हूं मै....
माना कि अब तलाश नही है जिंदगी में किसी की मुझमें,
तो क्‍या हुआ, मुझे ढुंढती आंखो की तलाश के लिए जि तो रहा हूं मै...
हकिकत को अफसाना बना के छोड दिया है जिंदगी ने,
तो क्‍या हुआ, उसी अफसाने में जिंदगी बनाने के लिए जि तो रहा हूं मै...
माना कि, जिन्‍दगी में खुद के लिए जिन्‍दा नही हूं मै,
तो क्‍या हुआ, अपनो के लिए जि तो रहा हूं मै....

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India