Anshul Agarwal: आज के दिन खास

Tuesday 27 November 2018

आज के दिन खास


आईना – 27 नवंबर



1001 – सुल्‍तान मोहम्‍द गजनी ने हिंदू राजा जयपाल को पेशावर युद्ध में हराकर अफगानिस्‍तान और पंजाब को जीता। यह भारत में पहली बड़ी मुस्लिम विजय थी।

1778 – गुब्‍बारे की मदद से जोसेफ लिन 2286 मीटर की ऊंचाई तय की।

1795 – पहले बांग्‍ला नाटक का मंचन किया गया।

1870दत्‍तात्रेय बलवंत परसनीस, प्रसीद्ध इतिहासकार का जन्‍म महाराष्‍ट्र के सतारा में हुआ।

1881काशी प्रसाद जायसवाल भारत के प्रसीद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्‍व के अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त विद्वान का जन्‍म यूपी के मिर्जापुर में हुआ।
1888लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष और प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी गणेश वासुदेव का जन्‍म बडौदा में हुआ।

1907प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्‍चन का जन्‍म इलाहाबाद, यूपी में हुआ। इनकी प्रसिद्ध कविता मधुशाला आज भी लोगो के बीच में मशहुर है।



1978भारत की प्रख्‍यात समाज सुधारक लक्ष्‍मीबाई केलकर का निधन हुआ। इन्‍होने राष्‍ट्रीय सेविका समितिसंगठन की स्‍थापना की।



2008 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्‍वनाथ प्रताप सिंह का निधन हुआ। 

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India