Anshul Agarwal: महिलाएं जिन्‍होने दुनिया को बदला

Friday 23 November 2018

महिलाएं जिन्‍होने दुनिया को बदला

महिलाओं को समान अधिकार दिलाने का आंदोलन हमेशा से आगे रहा है । इसलिए हमे अपने अतीत पर एक नजर डालनी चाहिए और अनके महल्‍वपूर्ण योगदान के लिए उन्‍हें याद रखना चाहिए ये वो महिलाएं है जिन्‍होने दुनिया को बेहतर तरीके से बदल दिया ।

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी महिलाओं की जिन्‍होने अपने दम पर दुनिया पर बहुत बडा प्रभाव डाला ।

मिलिसेंट फावसेट


मिलिसेंट ने 1886 में ब्रिटेन में महिलाओं के मताधिकर के लिए अभियान शुरू किया था । यह अभियान बहुत सफल रहा अैर महिलाओं को अंतत: 1918 में वोट देने का अधिकार दिया गया ।

एम्‍मेलिने पंखुर्स्‍त


एम्‍मेलिने पंखुर्स्‍त ने भी महिलाओं के मताधिकार के लिए बड़ा आंदोलन किया । वह अपने जीवन में छह बार जेल भी गई । उनके जीवन पर आधरित एक फिल्‍म बनाई गई है जिसमें मेरिल स्‍ट्रीप ने एम्‍मेलिने की भूमिका निभाई ।

मैरी क्‍यूरी


मैरी इतिहास मे सबसे महत्‍वपूर्ण वैज्ञानिकों में से एक है । उन्‍हें परमाणु भौतिकी के लिए जाना जाता है । वह एकमात्र महिला है जिन्‍होने 2 नॉवेल पुरस्‍कार जीते है ।

अमेलिया ईयरहार्ट


उड़ान लाइसेंस पाने वाली 16 वीं महिला, अमेलिया ईवरहार्ट अकेले अटलांटिक महासागर में यात्रा करने वाली पहली महिला बनी । लेकिन इस यात्रा के दौरान वह गायब हो गई । कोई नही जानता कि उनके साथ क्‍या हुआ ।

रोजा पार्क


रोजा पार्क को संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन की मां के रूप में जाना जाता है । जब काले लोगो के खिलाफ विरोध किया जा रहा था तब उन्‍होने बस में अपनी सीट छोडने से इनकार कर दिया था । उन्‍हे नागरिक अधिकार का नायक माना जाता है ।

सिरिमाव बंडरानाइके


श्रीलंका की पहली प्रधानमंत्री जिन्‍हे 1960 में चुना गया । ये पहला मौका था जब किसी आजाद देश की बागडोर आजादी के तुरन्‍त बाद किसी महिला को सौपी गई ।

वैलेंटाइना टेरेस्‍कोवा


सोवयित अंतरिक्ष यात्री वैलेंटाइना टेरेस्‍कोवा पहली महिला थी जो वर्ष 1963 में दोबार अंतरिक्ष में गई । दिलचस्‍प बात यह है कि उनके पास कोई पायलट प्रशिक्षण नही था । इसके बाद भी उन्‍हे पैराशूटिंग कौशल के लिए चुना गया था ।

मार्गरेट थैचर


मार्गरेट थैचर न केवल ग्रेट ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री है बल्कि उन्‍होने लगातार तीन बार चुनाव जीता और 11 वर्षो से अधिक समय तक कार्यालय में काम किया

शेरिल सैंडबर्ग


शेरिल फेसबुक में चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर है और लीन-इन मूवमेंट के माध्‍यम से महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के व्‍यवसाय की दुनिया में मदद करने के लिए काम करती है ।

एम्‍मा वाटसन


एम्‍मा वाटसन को कौन नही जानता हैरी पॉटर श्रृंखला से उनकी प्रसिद्धि दुनिया भर में फैली हुई है। एम्‍मा दुनियाभर में महिलाओं की मदद करने और वैश्विक राजनीति बदलने के लिए काम कर रही है । उन्‍होने ही ऑफशी अभियान की शुरूआत की । जो पुरूषों को महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करता है ।

हिलेरी क्लिंटन


हिलेरी 2001 में सार्वजनिक कार्यालय सीट जीने वाली पहली महिला बनी और वर्ष 2016 में वह पहली महिला राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार बनी लोग उम्‍मीद कर रहे है कि वह एक बार फिर से कार्यालय चलाएगी ।

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India