Anshul Agarwal: आज के दिन खास

Saturday 24 November 2018

आज के दिन खास



24 नवम्‍बर 1899, राजस्‍थान के लिए एक सुनहारा दिन । राजस्‍थान के प्रथम मुख्‍यमंत्री हीरालाल शास्‍त्री का जन्‍मदिवस । ये जयपुर जिले के जोबनेर में पैदा हुये । अपनी प्रखर राजनीति की वजह से अपना मुकाम हासिल किया।


24 नवम्‍बर 1881, रोहतक जिले के एक छोटे से गांव गढ़ी सम्‍प्‍ला के सुखी राम जाट के परिवार में आज पैदा हुये राम रचपाल, जिन्‍हे ‘छोटू’ कहा जाता है । इन्‍होने स्‍वतंत्रता सेनानी, राजनेता के रूप में पहचान बनाई । ये गरीब किसानों की स्थिति में सुधार करने के ईमानदार प्रयासों की एक गाथा है, जिसे ‘दीनबंधु’ के नाम से जाना जाता है ।

24 नवम्‍बर 1919, गांधीजी ने दिल्‍ली में ऑल इंडिया खिलाफत सम्‍मेल की अध्‍यक्षता की ।

24 नवम्‍बर 1924, रसीपुरम कृष्णास्वामी लक्ष्मण, प्रसिद्ध राजनीतिक कार्टूनिस्ट का जन्म हुआ था।

24 नवम्‍बर 1944, अभिनेता अमोल पालेकर का जन्‍म हुआ । जिन्‍होने फिल्‍म जगत में एक से बढकर एक मनोरजंक फिल्‍में की ।

24 नवम्‍बर 1969, अमृतसर, पंजाब में गुरू नानक विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की गई

24 नवम्‍बर 1988, देश में पहली बार दल बदल कानून के तहत लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्‍य करार दिया गया

24 नवम्‍बर 1992, को यह निर्णय लिया गया कि लोकसभा सत्र राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के साथ शुरू होगा और राष्ट्रीय गान "जन गण मन" के साथ समाप्त होगा।

24 नवम्‍बर 1992, लोकसभा में बिल पारित किया गया की देश के बाहर एक भारतीय महिला द्वारा पैदा बच्‍चे को भारतीय नागरिकता दी जावेगी।




No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India