Anshul Agarwal: बैंक करने जा रहा है बदलाव

Wednesday 5 December 2018

बैंक करने जा रहा है बदलाव



भारत की सबसे बड़ी बैंक सेवा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया आने वाले समय में अपने नियमों में कुछ जरूरी बदलाव करने जा रहा है। जिससे ग्राहको को फायदा और परेशानी दोनों उठानी पड सकती है।




स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए गुड न्‍युज ये है कि, अब एसबीआई ग्राहक अब एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते है। हालांकि इसके लिए उन्‍हें कुछ शर्ते पूरी करनी होगी। जानकारों की माने तो ये सेवा उन्‍ही ग्राहको को दी जावेंगी, जो अपने खाते में मंथली एवरेज बैलेंस एक लाख रूपये रखेंगे, अब ये तो आप ग्राहकों के साथ मजाक हो गया। अभी एसबीआई ग्राहकों को मेट्रो सिटी में 8 व अन्‍य शहरों में 10 ट्रांजैक्‍शन की सुविधा फ्री उपलब्‍ध करवा रही है।



वहीं 12 दिसंबर से एसबीआई अपनी एक और सर्विस बंद करने जा रहा है। जिससे ग्राहको को लेनदेन में परेशानी हो सकती है। 12 दिसंबर से बैंक नॉन सीटीएस चेक स्‍वीकार नही करेंगा। रिजर्व बैंक के निर्देश को मानते हुए बैंक अगले साल यानि 1 जनवरी 2019 से नॉन-सीटीएस चेक क्लियार नही करेगे। बैंक ने इसके लिए 12 दिसंबर डेडलाइन तय की है। जिसका मतलब, 12 दिसंबर से ही नॉन-सीटीएस चेक स्‍वीकार नही किए जाएंगे। हालांकि बैंक ने पहले ही अपने ग्राहको को नई चेक प्रणाली के चेक उपलब्‍ध करवा दियें है।

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India