Anshul Agarwal: MS WORD HOME TAB CLIPBOARD AND FONT GROUP

Wednesday 29 April 2020

MS WORD HOME TAB CLIPBOARD AND FONT GROUP

HOME TAB


यह टैब विण्‍डो / प्रोग्राम शुरू होने पर सबसे पहले दिखाई देता है, इसलिए इसे इसका डिफॉल्‍ट टैब भी कहा जाता है। इस टैब के विकल्‍प प्रोग्राम में किसी भी डॉक्‍यूमेंट को बनाने के लिए आवश्‍यक होते है। इन विकल्‍पों की सहायता से यूजर टेक्‍स्‍ट को फॉरमेट, तथा एडिट करता है।

1.       Clipboard Group (क्लिपबार्ड ग्रुप) :- यह ग्रुप अपने विकल्‍प के द्वारा डॉक्‍यूमेंट में मौजूद डेटा को अस्‍थायी रूप से अपने आप पास रखने का कार्य करता है:-

a.       Paste:- (Ctrl + V) यह विकल्‍प कट या कॉपी किये गए डेटा को कर्सर के स्‍थान पर लाने में मदद करते है।

b.      Cut :-(Ctrl+X) यह सलेक्‍ट किये गये डेटा को अपने स्‍थान से हटाता है, जिसे पेस्‍ट विकल्‍प की सहायता से पुन: प्राप्‍त किया जा सकता है।

c.       Copy :-(Ctrl+C) यह सलेक्‍ट किए हुए डेटा को कॉपी करने में मदद करता है, जिसे पेस्‍ट से प्राप्‍त किया जाता है।

c.

d.      Format Painter :-(Ctrl+Shift+C) यह विकल्‍प किसी टेक्‍स्‍ट या आर्ट पर कि गई फॉरमेटिंग को किसी दुसरे टेक्‍स्‍ट या आर्ट पर लगाने में मदद करता है।

2.       Font Group (फॉन्‍ट ग्रुप):- यह ग्रुप डॉक्‍यमेंट में लिखे जाने वाले टेक्‍स्‍ट फॉरमेंटिंग करने में मदद करते है, जैसे साइज को छोटा बडा करना आदि।

a.       Font Family :-(Ctrl+Shift+F) यह हमें टेक्‍स्‍ट का फॉन्‍ट स्‍टाईल बदलने में मदद करता है, इसके उदाहरण है – Arial, Times New Roman, Calibri, Cambria,

b.      Font Size:- (Ctrl+Shift+P) यह विकल्‍प हमें टेक्‍स्‍ट की साइज बढ़ाने में मदद करता है। फॉन्‍ट साइज को पॉइन्‍ट में मापा जाता है । इस विकल्‍प में हमें पॉइन्‍ट 8 से 72 तक मिलते है ।

c.       Grow Font Size:- ( Ctrl+Shift+>),(Ctrl+]) यह विकल्‍प यूजर को टेक्‍स्‍ट साइज बड़ा करने में मदद करता है।

d.      Shrink Font Size:- ( Ctrl+Shift+<),(Ctrl+[) यह विकल्‍प यूजर को टेक्‍स्‍ट साइज छोटा करने में मदद करता है।

e.      ChangeCase:- (Shift+F3) यह विकल्‍प हमें पाठ्य या वाक्‍य को अपनी आवश्‍यकानुसार बड़े व छोटे अक्षर किया जा सकता है।

                                   i.      Sentence case, lowercase, UPPERCASE, Capitalize Each Word, Toggle Case

f.        Clear Formattting :- (Ctrl+Spacebar):- यह विकल्‍प टेक्‍स्‍ट पर लागू फॉरमेटिंग को हटाता है तथा उसे प्रोग्राम के डिफॉल्‍ट टेक्‍स्‍ट में बदल देता है ।

g.       Bold:- (Ctrl+B) यह टेक्‍स्‍ट को मोटा तथा गहरा कर सकता है ।

h.      Italic:- (Ctrl+I)  यह टेक्‍स्‍ट में तीरछापन लाने में मदद करता है ।

i.         Underline:- ( Ctrl+U )यह टेक्‍स्‍ट को रेखांकित करता है।

j.        Strikethrough:- यह टेक्‍स्‍ट के मध्‍य से लाइन अर्थात उसे कटा हुआ दिखाता है ।

k.       Subscript (Ctrl + =)यह विकल्‍प किसी टेक्‍स्‍ट को साधारण लाइन के नीचे लिखता है ।

l.         Superscrip :- ( Ctrl++)यह विकल्‍प टेक्‍स्‍ट को साधारण लाइन के उपर लिखता है ।

m.    Text Effect :- यह विकल्‍प पाठ्य सामग्री को अलग डिजाइन देने में मदद करता है, इसके लिये वह कलर, स्‍टाईल, आउट लाइन, शैडो, रिफलेक्‍शन, ग्‍लो आदि विकल्‍पों की सहायता लेता है ।

 


No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India