Anshul Agarwal: Whatsapp के अनदेखे फिचर

Monday 11 February 2019

Whatsapp के अनदेखे फिचर



दोस्‍तो,

आज के समय में Whatsapp मोबाइल का जरूरी हिस्‍सा हो गया है। लेकिन देखने को मिलता है कि ज्‍यादातर लोगो को इसके सभी फिचर के बारे में पता नही होता है। आज मै आपको बताउंगा Whatsapp के ऐसे ही कुछ फिचर के बारे में, तो चलो देखते है:- 


1.       Whatsapp स्‍टैटस डिलीट करना:-
  • सबसे पहले स्‍टेटस टैब में जायें
  • वहां सबसे उपर आपका स्‍टेटस नजर आयेगा
  • उसके आगे ... दिखाई देगा वहां क्लिक करे
  • इससे आपको आपके स्‍टेटस दिखाई देगे,
  • जिनके आगे आपको स्‍टेटस के व्‍यूज दिखाई दे रहे होगे,
  • उन व्‍यूज पर क्लिक करे
  • अब आपको आपके स्‍टेटस के व्‍यूज के साथ दो विकल्‍प मिलेंगे
  • 1 डिलिट 2 फॉरवर्ड का,
  • इनमें से आप डिलीट का विकल्‍प चुन कर अपने स्‍टेटस को डिलीट कर सकते है।


2.    किसी को पर्सनल स्‍टेटस लगाना:-
      यदि आप किसी के लिये पर्सनल स्‍टेटस लगाना चाहते है, कि वो किसी और को दिखाई ना दे, तो आप Whatsapp पर लगा सकते है, जिससे कि वह केवल उसी व्‍यक्ति को दिखाई देगा:-सबसे पहले स्‍टेटस टैब में जायेंअब सबसे उपर सर्च बटन के पास एक मेन्‍यु बटन दिखाई देगा (:) उस पर क्लिक करेसबसे पहले विकल्‍प Status Privacy पर क्लिक करे,अब आपको तीन विकल्‍प मिलेंगे1.       My Contacts2.       My Contacts except...3.       Only share withइसमें तीसरा विकल्‍प Only share with को चुनेअब आपको आपके Whatsapp Contacts नजर आयेगेंजिनको भेजना है उन्‍हे चुने और निचे दिखाई देने वाले हरे बटन को चुनेअब आपका स्‍टेटस उन्‍ही चुने गये लोगो को नजर आयेगाइसे हटाने के लिये वास से आये और पहले विकल्‍प My Contacts को चुने 

वॉट्सएप मीडिया को बिना डाउनलोड करें देखे














No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India