Anshul Agarwal: वॉट्सएप मीडिया को बिना डाउनलोड करें देखे

Saturday 17 November 2018

वॉट्सएप मीडिया को बिना डाउनलोड करें देखे


हम सब आज के समय में वॉट्सएप का उपयोंग करते है। और इसके उपयोग करने के दौरान हमारे सामने सबसे बडी समस्‍या होती है स्‍टोरेज । हम जिन गुप्‍स से जुडे होते है, उनके सभी मीडिया डाउनलोड नही कर पाते है । क्‍योकि हमें हमारे स्‍टोरेज के फुल होने का टेंशन रहता है । साथ ही कई बार ऐसा होता है कि किसी-किसी ग्रुप में तो एक ही फोटो या वीडियो कई बार शेयर कर दिए जाते है, जिससे फोन स्‍टोरेज फुल होने के साथ ही हमारो टाइम भी बर्बाद होता है ।

मीडिया रिपीट होने की वजह से यूजर का मोबाइल हैंग होने लगता है । इसे ध्‍यान में रखते हुए वॉट्सएप ने एक नया अपडेट लॉन्‍च किया है । इस फीचर के उपयोग से यूजर यहां वॉट्सएप गु्रप में भेजे गए मीडिया को देख-सुन तो पाएंगे, लेकिन मीडिया फाइल्‍स डाउनलोड होकर स्‍मार्टफोन की गैलरी में स्‍टोर नही होगी ।

इस फीचर के लिए या तो आप गूगल प्‍ले में जाकर वॉट्सएप अपडेट करें या फिर वॉट्सएप का नया वर्जन इंस्‍टॉल करें ।

इसके बाद इसे शुरू करने के लिए बस कुछ स्‍टेप करे –
  • ग्रुप में टॉप में दाएं और कॉर्नर में दिखाई दे रहे तीन डॉट्स को क्लिक करें ।
  • अब खुलने वाली लिस्‍ट में से ग्रुप इंफो पर टैप करें ।
  • यहां पर दिखाई देने वाले विकल्‍पों में से मीडिया विजिबिलिटी पर क्लिक करें । इससे एक ऑप्‍शन लिस्‍ट खुलेगी ।
  • यहां दिए गए तीन ऑप्‍शंस – डिफॉल्‍ट, यस और नो में से नो को चुने ।
  • बस हो गया हमारा काम, अब आपको इस ग्रुप के मीडिया को बिना गैलरी में डाउनलोड किए ही देख-सुन सकते है ।

ऐसा आपको हर उस ग्रुप में करना जहां आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है । इससे ना केवल आप अपने फोन की स्‍टोरेज बचा पाओगे साथ ही हैंग होने से भी बचा सकते हो ।

तो दोस्‍तो आपको ये जानकारी कैसी लगी, हमे जरूर कमेन्‍ट करके जरूर बताइयें

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
Sainthal Dausa, Rajasthan, India